अपराधियों ने फिर दी पुलिस को चुनौतीपोड़ैयाहाट में दूध व्यवसायी के साथ मारपीट कर अपराधियों ने की लूटपाटरिवाल्वर दिखाकर बाइक व मोबाइल छीनातस्वीर: 07 थाना में शिकायत करते पीडि़त व साथ में ग्रामीणप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत गढ़ी-पसई मार्ग पर बुधवार की रात्रि अज्ञात तीन अपराधियों ने दूध व्यवसायी राजीव भगत के साथ मारपीट कर लूटपाट की. प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ी गांव से पसई जा रहे राजीव भगत को मचखार हाट के समीप पूर्व से घात लगाये तीन अज्ञात अपराधियों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर मारपीट के बाद उनका मोटरसाइकिल हीरो प्रो (जेएच 17एफ/0909 ) व मोबाइल लूट लिया. लूटपाट की घटना का विरोध करने पर राजीव भगत के साथ अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. गुरुवार की सुबह पीडि़त राजीव भगत के साथ गांव के दो दर्जनों ग्रामीणों ने थाना पहंुच कर मामले की जानकारी दी. पीडि़त राजीव भगत ने थाना प्रभारी को मामले को लेकर आवेदन दिया है. दिये आवेदन में उपरोक्त घटना की जानकारी दी गयी है.——————————” मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों का जल्द पकड़ लिया जायेगा. ”-अरविंद सिंह, थाना प्रभारी पोड़ैयाहाट.——————————अपराधियों के हौसले बुलंद,ग्रामीणों में भयपोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डांड़े मार्ग व्यस्त मार्ग है. इस मार्ग में पसई, डांड़े, द्रोपद, पदमपुर, अमवार, गढ़ी सहित कई गांव के व्यवसायी व गांव के ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है. रात में अपराधियों द्वारा इस तरह पिस्तौल की नोक पर इस तरह की घटना क ो अंजाम दिये जाने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है.
BREAKING NEWS
पिस्तौल की नोक पर व्यवसायी से लूट
अपराधियों ने फिर दी पुलिस को चुनौतीपोड़ैयाहाट में दूध व्यवसायी के साथ मारपीट कर अपराधियों ने की लूटपाटरिवाल्वर दिखाकर बाइक व मोबाइल छीनातस्वीर: 07 थाना में शिकायत करते पीडि़त व साथ में ग्रामीणप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत गढ़ी-पसई मार्ग पर बुधवार की रात्रि अज्ञात तीन अपराधियों ने दूध व्यवसायी राजीव भगत के साथ मारपीट कर लूटपाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement