27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….चपरी-मदनचौकी मुख्य मार्ग बदहाल

-ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की सड़क मरम्मती की मांगप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के चपरी-मदनचौकी मुख्य मार्ग जर्जर होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि पैदल चलने में भी लोगों को भारी परेशानी होती है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर उभर आये हैं. जिससे आये […]

-ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की सड़क मरम्मती की मांगप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के चपरी-मदनचौकी मुख्य मार्ग जर्जर होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि पैदल चलने में भी लोगों को भारी परेशानी होती है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर उभर आये हैं. जिससे आये दिन ग्रामीण जख्मी होते रहते हैं. कई बार सड़क की मरम्मती को लेकर प्रखंड प्रशासन को आवेदन दिया गया लेकिन प्रखंड प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या की सुधी नहीं ली. ग्रामीणों ने बताया कि जैसे-तैसे दो पहिया वाहनों से लोग आवागमन करते है. प्रखंड मुख्यालय से नजदीक होने के बाद भी सड़क की मरम्मती को लेकर पहल नहीं हुई. हर पांच वर्ष बाद विधानसभा चुनाव में सड़क मरम्मती चुनावी मुद्दा तो बनता है मगर चुनाव बितने के बाद विधायक जी सड़क की सुधी लेना भूल जाते है. गांव के राजक पुर महतो, रघुनाथ महतो, गुड्डू महतो व बिहारी हांसदा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को छलने का काम किया है. ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि सजग नहीं है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मती की मांग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें