मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के डोय पंचायत अंतर्गत कमरगामा गांव में शुक्रवार को अगलगी की घटना में तीन घर जल कर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनजर आलम के घर शॉट सर्किट होने से आग लगी. देखते ही देखते मो उसमान उर्फ कैलू व मो आबीद का घर भी जल कर राख हो गया.
आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब व चापानल से पानी लाकर आग बुझाया. अगलगी की इस घटना में नकदी सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों की बीच तत्काल दो-दो हजार का चेक दिया. साथ ही पीड़ित परिवार के बीच चूड़ा गुड़ आदि का वितरण किया गया. मुखिया शबनम आरसी ने पीड़ित परिवारों के बीच पोशाक आदि का वितरण किया.