Advertisement
जमीन विवाद में एक की हत्या
महगामा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की घटना हनवारा : महगामा थाना के दुर्गापुर गांव के आम पोखर के पास सिंचाई कूप से पुलिस ने 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त विमल सोरेन के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज […]
महगामा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की घटना
हनवारा : महगामा थाना के दुर्गापुर गांव के आम पोखर के पास सिंचाई कूप से पुलिस ने 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त विमल सोरेन के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि संभवत: तीन दिन पूर्व हत्या कर शव को कूप में फेंका गया है. विमल की हत्या कर हत्यारों ने शव को बड़े पत्थर से बांध कर कुएं में फेंक दिया. पिछले तीन दिनों से शव कुएं में सड़ रहा था.
घटना के बारे में मृतक के चाचा संझला सोरेन ने बताया कि 15 अप्रैल को विमल अपने घर से बसंतराय मेला देखने गया था. वापस घर नहीं पहुंचने पर काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. उन्होंने बताया कि काफी दिनों से जमीन को लेकर विमल की लड़ाई उनके रिश्तेदारों से ही चल रही थी. उन्होंने हत्या में रिश्तेदारों के शामिल होने का शक जाहिर किया है. हालांकि पुलिस के सामने मृतक के परिजनों ने हत्यारे के नाम का खुलासा नहीं किया है.
मामला हत्या का है. बताया जाता है कि जमीन विवाद के कारण हत्या की गयी है.पुलिस तहकीकात कर रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी महगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement