गोड्डा : जिला परिहवन विभाग ने शनिवार को भी बगैर परमिट के चल रहे स्कूली बसों पर शिकंजा कसा. विभाग की ओर जांच अभियान चलाकर तीन स्कूल के पांच बसों पर कार्रवाई की गयी.
इन बसों पर परिवहन विभाग ने दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. भुगतान किये जाने के बाद बस चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर सभी स्कूली बसों को परमिट के साथ बसों को चलाये जाने का निर्देश दिया गया है.इसमें संत थॉमस की दो, बेथेल मिशन स्कूल की एक व भरत भारती विद्यालय को दो बस है.