12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::: मुख्यमंत्री को सौैंपा गया विभिन्न मामले का ज्ञापन

संवाददाता, गोड्डा गोड्डा आगमन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को पथरागामा प्रखंड के लोंगाय के ग्रामीणों ने समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसमें उल्लेख किया है कि विद्यालय में अध्यक्ष पद के चुनाव में सचिव द्वारा अनियमितता बरती गयी है. अध्यक्ष पद के लिये बगैर ग्रामीणों को सूचना दिये ही जटेश मेहरा को अध्यक्ष पद पर […]

संवाददाता, गोड्डा गोड्डा आगमन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को पथरागामा प्रखंड के लोंगाय के ग्रामीणों ने समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसमें उल्लेख किया है कि विद्यालय में अध्यक्ष पद के चुनाव में सचिव द्वारा अनियमितता बरती गयी है. अध्यक्ष पद के लिये बगैर ग्रामीणों को सूचना दिये ही जटेश मेहरा को अध्यक्ष पद पर चयन कर लिया है. सचिव तथा अध्यक्ष के तालमेल से आम सभा के रजिस्टर में ग्रामीणों का फरजी हस्ताक्षर किया गया है. सरकार के नियमावली में ग्राशिस अध्यक्ष या सदस्य के लिये उसी व्यक्ति के नामों को शामिल किया जाना है जिसका बच्चा विद्यालय में शिक्षारत हो. जटेश मेहरा के बच्चे का नाम उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोगाय में दर्ज है. सरकार के निर्देश को ताख पर रखकर विद्यालय सचिव सह प्रधानाध्यापक ने अध्यक्ष का चयन किया है. इस मामले की जाचं की जाये. इसकी प्रति डीसी के साथ स्थानीय विधायक को भी दी है. ग्रामीणों में रमेश राय, रंजीत राय, शशिधर मेहरा, प्रणव कुमार मेहरा, सत्यनारायण राय, महेंद्र राय, लाल मोहन मेहरा, रमानंद मेहरा, मंजू देवी, रमेश मेहरा आदि है. कस्तूरबा विद्यालय से हटाये गये अंशकालीन शिक्षकों को रखने की गुहार गोड्डा . ठाकुरगंगटी प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय में अंशकालीन शिक्षका के पद पर कार्यरत बिंदु कुमारी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंेपा है. इसमें उसने बताया कि केवल गोड्डा जिला में ही अंशकालीन शिक्षिकों को हटाया गया है. सरकार के पत्रांक 1072 के निर्देश पर ठाकुरगंगटी सहित विभिन्न प्रखंडों के शिक्षकों की सेवा अंशकालीन शिक्षक के तहत काम लिया गया, लेकिन उन्हें पिछले माह हटा दिया गया. ठाकुरगंगटी कस्तूरबा में ऐसे पांच कर्मी है जिसे हटाया गया है. मुख्यमंत्री से मिलकर पुनर्बहाली की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें