बोआरीजोर : जिले को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर माकपा के बैनर तले पार्टी कार्यकर्ताओं ने बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया.
इसका नेतृत्व जिप उपाध्यक्ष सह माकपा नेता अशोक साह ने किया. धरना–प्रदर्शन के बाद बीडीओ को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. प्रदर्शन के दौरान माकपा नेताओं ने सरकार व प्रशासन विरोधी नारे भी लगाये.
श्री साह ने कहा कि लगातार चार वर्षो से जिले की खेती चौपट हो गयी है. किसानों के पास नाममात्र का भी अनाज नहीं है. खेती में किसानों की बड़ी पूंजी फंस गयी है. जिले में नहीं के बराबर हुई बारिश से बहुत कम भूमि पर धनरोपनी हुई है.
राज्य सरकार को इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने इस पर कोई पहल नहीं की है. सरकार अविलंब जिले को सुखाड़ घोषित कर पूरे जिले में युद्ध स्तर पर राहत कार्य में तेजी लाये. किसानों को इसका मुआवजा मिले. बड़े पैमाने पर गरीब व जरूरतमंद को अनाज मिले. मौके पर जिला मंत्री भोला साह, प्रेमलाल मुमरू, बीडीओ सोरेन, दशरथ मंडल, रीना डे, गोवर्धन राय आदि मौजूद थे.