ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के करणटोला गांव की रहनेवाली आठवीं की छात्रा को शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक यौन शोषण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले में प्रखंड के विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत बिजली मिस्त्री श्रीकांत सिंह को आरोपित बनाया गया है. आरोपित भागलपुर जिले का रहनेवाला है.
कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी
मामले में पीड़िता ने कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया था. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर ठाकुरगंगटी में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. प्राथमिकी मे बताया गया है कि आरोपित श्रीकांत सिंह पीड़िता के साथ दो वर्षो तक शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाता रहा. इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गयी.
इसकी जानकारी मिलने पर आरोपित ने शादी का प्रलोभन देकर उसे भागलपुर ले गया और गर्भपात करा दिया. परिजनों को इसकी सूुचना मिली, तो उन्होंने परिवाद पत्र दायर कराया था.
प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट किया गया है. श्रीकांत सिंह को दुष्कर्म का आरोपित बनाया गया है.
–बब्बन जी उपाध्याय
थाना प्रभारी
ठाकुरगंगटी