29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांझपुर सांखी पंचायत के ग्रामीणों ने की ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग

नौ माह से अंधकार में जी रहे हैं निमुहा गांव ग्रामीणबसंतराय. बिजली आपूर्ति ठप होने से प्रखंड के सांझपुर सांखी पंचायत अंतर्गत निमुहा गांव के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में नौ माह पहले ट्रांसफॉर्मर जल गया था, तब से लेकर आज तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. ग्रामीणों ने […]

नौ माह से अंधकार में जी रहे हैं निमुहा गांव ग्रामीणबसंतराय. बिजली आपूर्ति ठप होने से प्रखंड के सांझपुर सांखी पंचायत अंतर्गत निमुहा गांव के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में नौ माह पहले ट्रांसफॉर्मर जल गया था, तब से लेकर आज तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. ग्रामीणों ने दर्जनों बार बिजली विभाग के पदाधिकारियों से ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की. लेकिन आज तक किसी ने भी ग्रामीणों की समस्याओं की सुधी नहीं ली. ग्रामीण मो रुस्तम अली, मो हबीब, मो हलील, मो मुबारक, अजहर हक, फारूख आलम, अख्तर आलम, जितेंद्र दास, कारू दास आदि ने बताया कि गांव में नौ माह से बिजली नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से सिंचाई सहित दैनिक कार्य प्रभावित हो रहा है. बच्चों को पठन-पाठन में काफी कठिनाई हो रही है. शाम होते ही गांव अंधेरा में तब्दील हो जाता है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है. क्या कहती है मुखियामुखिया रोजिदा खातून ने कहा कि इसको लेकर कई बार विभाग को लिखित आवेदन दिया जा चुका है. मगर जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की दिशा में विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें