Advertisement
डीजल ऑटो चालक संघ लड़ेगा आरपार की लड़ाई
गोड्डा : डीजल ऑटो चालक संघ की ओर से शनिवार को सरकारी बस स्टैंड परिसर संकल्प सभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वरुण मंडल ने की. इसमें रांची से आये प्रदेश इकाई के दिनेश सोनी व जिला संरक्षक नलिनीधर सहाय मौजूद थे. सभा का संचालक जिला प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा ने किया. इस दौरान […]
गोड्डा : डीजल ऑटो चालक संघ की ओर से शनिवार को सरकारी बस स्टैंड परिसर संकल्प सभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वरुण मंडल ने की. इसमें रांची से आये प्रदेश इकाई के दिनेश सोनी व जिला संरक्षक नलिनीधर सहाय मौजूद थे.
सभा का संचालक जिला प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा ने किया. इस दौरान नगर पंचायत तथा बैरियर संचालकों की मनमानी के खिलाफ चालक संघ ने विरोध करने का निर्णय लिया. साथ ही 24 मार्च को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी व जिला संरक्षक ने बताया कि जिले में आटो चालकों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ी जायेगी. 24 घंटे में एक बार टोल टैक्स दिये जाने का निर्णय लिया.
जिला प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा ने बताया कि मांगों को लेकर 24 को प्रदर्शन होगा. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा. इस अवसर पर उमाकांत साह, कोषाध्यक्ष अजित दास, नरेंद्र कुमार झा, शिव शंकर साह, शशिधर मंडल, मो विशाल आलम, मो कंजु, प्रकार राउत, विष्णु कुमार दुबे आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement