Advertisement
हाइवा से कुचल कर बच्ची की मौत
ठाकुरगंगटी : मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया-पिरोजपूर मुख्य मार्ग पर बालू से लदे हाइवा ने एक 10 वर्षीय बच्ची लाडली कुमारी को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही लाडली की मौत हो गयी.वहीं मृतक की मां खूशबु देवी का दोनों पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गया. घटना के विरोध में जुटे आक्रोशित लोगों ने मुख्य […]
ठाकुरगंगटी : मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया-पिरोजपूर मुख्य मार्ग पर बालू से लदे हाइवा ने एक 10 वर्षीय बच्ची लाडली कुमारी को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही लाडली की मौत हो गयी.वहीं मृतक की मां खूशबु देवी का दोनों पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गया. घटना के विरोध में जुटे आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया.
जाम हटवाने में मेहरमा थाना पुलिस को भारी मुश्किल हुई. मृतका लाडली दिग्घी पंचायत के दिग्घी गांव की रहने वाली बतायी जाती है.
वह अपने मामा की शादी को लेकर समान व वस्त्र खरीदने को लेकर बाराहाट बाजार जा रही थी. इस बीच हाइवा के चपेट में आने से हादसा हो गया. मृतक का शरीर हाइवा के अगले चक्का के नीचे आ गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने भगैया-पिरोजपूर मार्ग को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया. सड़क दुर्घटना की सूचना पर मेहरमा थाना की पुलिस करीब दो घंटे बाद पहुंची. इस पर भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
अमडीहा में भी दीवार गिरने से बच्चे की मौत
पथरगामा :थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव में शनिवार को मिट्टी की दीवार गिरने से एक पांच वर्षीय बच्चे की दब कर मौत हो गयी. अमडीहा गांव निवासी पुरुषोत्तम कुं वर ने बताया कि एका-एक दीवार गिरने से पास खड़ा उनका पुत्र शिवम कुंवर चपेट में आ गया है. इस कारण उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद मातम छा गया है. जानकारी मिलने पर विधायक रघुनंदन मंडल अमडीहा गांव पहुंचे और पुरुषोत्तम कुं वर को बच्चे के दाह संस्कार के लिए एक हजार रुपये दिये. विधायक श्री मंडल ने सहायता देने का आश्वासन दिया है. इस दौरान जिप सदस्य सियाराम भगत, प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह भगत, महामंत्री सुबोध साह, सुनील भगत, कुणाल प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement