गोड्डा : सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पंचायतों में नये सिरे से परिसीमन के बाद प्रखंड पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायतों में चुनाव को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है. संशोधन व परिसीमन का आधार वर्ष 2011 की जनगणना को बनाया गया है. इसके अनुसार प्रखंड के कुल 34 पंचायतों का नये सिरे से परिसीमन का काम पूरा कर लिया गया है. उपायुक्त के निर्देश पर सूची का भी प्रकाशन कर दिया गया है.
34 की जगह 44 पंचायत समितियों के लिए होगा चुनाव
नये परिसीमन के बाद सदर प्रखंड में कुल 44 पंचायत समितियों के गठन का रास्ता साफ हो गया है. पिछला चुनाव 2001 की जनगणना के अनुसार किया गया था. उस समय कुल 34 पंचायत के लिए 34 मुखिया व 34 पंचायत समिति का गठन किया गया था. लेकिन अब नये सिरे से पंचायत समिति के गठन के बाद पंचायत समिति सदस्यों की कुल संख्या 44 हो गयी है. पंचायत में बढ़ी हुई आबादी के हिसाब से पंचायत समिति का गठन किया गया है.
तीन की जगह बनेंगे चार जिला परिषद सदस्य
वहीं जहां पिछले पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्यों की संख्या तीन थी, वह बढ़ कर चार हो गयी है. पिछले चुनाव में गोड्डा पूर्वी, गोड्डा पश्चिमी व गोड्डा मध्य तीन जिला परिषद क्षेत्र के लिए चुनाव हुआ था. इसमें एक का इजाफा हुआ है. एक जिला परिषद क्षेत्र 11 से 12 पंचायतों को मिला कर बनाया गया है. प्रत्येक जिला परिषद क्षेत्र की आबादी 50 हजार से अधिक है. इसमे भी 2011 की जनसंख्या को आधार मान कर क्षेत्र का गठन किया गया है. पंचायतों को उतरी, दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में विभक्त कर नये जिला परिषद में मिलाया गया है. पिछले चुनाव में जहां पंचायत का बंटवारा नहीं किया गया था, वहीं इस बार पंचायतों को विभक्त किया गया है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के पंचायत अमलो, खटनई, डुमरिया, मोतिया, लोबंधा, ढोढरी, सैदापुर उत्तरी, सैदापुर दक्षिणी, रूपियामा, पैरडीह उत्तरी व पैरडीह दक्षिणी को मिला कर एक जिला परिषद बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है. यहां आबादी 56717 है. वहीं मछिया सिमरडा, नेपूरा, गोरसंडा, पंचरूखी, मंजवारा घाट उत्तरी, मंजवारा घाट दक्षिणी बड़ी कल्याणी, गायछांद उत्तरी, गायछांद दक्षिणी, कुर्मीचक, मारखन उत्तरी, मारखन दक्षिणी, मिला कर एक जिला परिषद बनाया गया है. यहां आबादी 58349 है, तीसरा जिला परिषद घाट पहाड़पुर, कन्हवारा उत्तरी, कन्हवारा दक्षिणी, भतडीहा उत्तरी, भतडिहा दक्षिणी, पांडुबथान, अमरपुर उतरी, अमरपुर दक्षिणी, पंदाहा उत्तरी, पंदाहा दक्षिणी जमनीपहाड़पुर आदि पंचायतों को मिला कर बनाया गया है. यहां आबादी 51408 है. वहीं चौथा जिला परिषद का निर्धारण रानीडिह, सरौनी, घाट बंका, मखनी उत्तरी, मखनी दक्षिणी, नुनबट्टा, सुंडमारा, निपनिया, बुढ़ीकुरा, ङिालुवा आदि पंचायतों को मिला कर जिला परिषद क्षेत्र के गठन का रास्ता साफ हो गया है. यहां आबादी 55301 है.