गोड्डा : पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की 69वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर राजीव गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश मंडल के अपने आवासीय कार्यालय में राजीव गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण के साथ संकल्प लिया. श्री मंडल के साथ कांग्रेस से जुड़े युवाओं ने अपनी आस्था रखते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की.
मौके पर श्री मंडल ने कहा कि आज देश ऐसे प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है जिसने संचार क्रांति के साथ कई महान कार्य किये. पंचायती राज की अवधारणाओं को स्वयं रखते हुए व्यवस्था के विकेंद्रीकरण के सबसे बड़े पक्षधर राजीव गांधी थे. इस दौरान संकल्प लिया गया कि राजीव गांधी के पदचिह्नें पर चलना है.
देश की एकता अखंडता, भाईचारगी, सांप्रदायिकता व पार्टी के प्रति आस्था रखते हुए अगर प्राणों की बलि भी देना पड़े, तो पीछे नहीं हटेंगे. मौके पर पथरगामा निगरानी समिति प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, मुकेश मंडल, सत्यनाराण प्रभु, कृष्णा साह, पवन कुमार पूर्वे, चंदन मिश्र, प्रिंस सिंह, मो हामिद अंसारी, मो दिलावर, मो सगीर, असरफ खान, अजीत कुमार, मो अजीज, मो उमर, शाहिद अंसारी, विकास कुमार झा, नवीन कुमार, श्यामल कुमार रामदास तथा मदन सरावगी मौजूद थे.
कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम
जिला कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष बिंदु मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के तसवीर पर माल्यार्पण उन्हें नमन किया. श्रीमती मंडल ने कहा कि आज देश को ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व है. उनके नहीं रहने से देश को जो क्षति हुई है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.
राजीव गांधी ने एक सूत्र में बांधकर देश को बड़ी उन्नति देने का काम किया है. पूर्व जिलाध्यक्ष जयकांत ठाकुर ने भी राजीव गांधी को देश का महान सपूत बताते हुए कहा कि उनके कार्य से ही भारत रत्न से नवाजा गया. उपस्थित नेताओं में विनय पंडित, सच्चिदानंद साहा, दिनेश यादव, मो अकरम, अभय जायसवाल हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.