Advertisement
25 को करेंगे धरना-प्रदर्शन
गोड्डा : झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के नेताओं के जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को शहीद स्तंभ स्मारक में की गयी. इसकी अध्यक्षता डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने की. इस दौरान जुटे आंदोलनकारी मोरचा के नेताओं ने 25 मार्च को जिला स्तर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. यह जानकारी डॉ सिंह ने दी. उन्होंने बताया […]
गोड्डा : झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के नेताओं के जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को शहीद स्तंभ स्मारक में की गयी. इसकी अध्यक्षता डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने की. इस दौरान जुटे आंदोलनकारी मोरचा के नेताओं ने 25 मार्च को जिला स्तर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. यह जानकारी डॉ सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से तीन प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें मुख्य रूप से वैसे आंदोलनकारियों को भी पेंशन का लाभ देने की मांग की गयी जो आंदोलन के दौरान जेल नहीं गये थे, साथ ही आंदोलनकारियों के लिए पेंशन योजना वित्तीय वर्ष 2015-16 से लागू करने की मांग की गयी. पेंशन का भुगतान अविलंब नहीं करने की दशा में जिला स्तर पर आंदोलन तेज करते हुए आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुभाष मंडल,राजेश कुमार महतो,नूर मोहम्मद अंसारी, जाकीर हुसैन, महेश मंडल, किंकर चौहान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement