गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक स्तंभ के समीप सरकारी दुकान आवंटित करने का झांसा देकर मो इकबाल नामक व्यक्ति से 1.95 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध बसंतराय थानांतर्गत असनबनी, पोस्टमार्टम रोड निवासी मो इकबाल ने मो सहमुल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि पांच वर्ष पूर्व अशोक स्तंभ के सामने सयुब आलम का दुकान था. जिसमें वह बैग की दुकान चला रहे थे. मो आलम से दुकान को किराये पर लिया था. समयावधि पूरी होने पर दुकान के मालिक ने दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया. यह भी बताया कि मो सहमुल दुकान के मालिक मो आलम के यहां आता–जाता था.
एक दिन मो सहमुल ने कहा कि यदि दो लाख रुपये उसे दिया जाये, तो दुकान में कारोबार कर सकता है. इस पर मो इकबाल ने मो सहमुल को दो लाख रुपये दिये, जो आज तक वापस नहीं दिया गया. पंचायती के फैसले के विरोध में आरोपित द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. नगर थाना में इसको लेकर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है.