–आधी आबादी के संपूर्ण विकास पर जोर प्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड के मांछी टांड़ तथा विसाहा पंचायत में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मांछीटांड़ पंचायत के कित्ता गंधर्वपुर गांव कलस्टर की सहिया किरण देवी ने इसकी अध्यक्षता की. इस दौरान आठ विषयों पर चर्चा की गयी. जिनमें महिलाओं से नशामुक्ति का आह्वान किया. कहा कि महिलाएं जब तक नशा के खिलाफ जंग नहीं छेड़ेंगी समाज का विकास संभव नहीं है. कहा कि आज महिला घर से लेकर बाहर तक अत्याचार की शिकार हो रही हैं. किशोरियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है. साथ ही महिलाओं को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने की बातों पर बल दिया. प्राकृतिक आपदा के समय आपसी सहयोग बनाने की बात कही. साथ ही महिला व शिशु स्वास्थ्य पर ध्यान देने की वकालत की. इस दौरान वीणा कुमारी, आशा देवी, सीता देवी, किरण देवी, सुमन देवी, मंजुला देवी आदि उपस्थित थी. …………………………………………………………. विसाहा पंचायत भवन में कार्यक्रम पथरगामा. विसाहा पंचायत के पंचायत भवन में मंगलवार को महिला दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुखिया तेज नारायण मांझी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में साहियाएं, सेविकाएं मुख्य रूप से उपस्थित थी. मुखिया श्री मांझी ने कहा कि आज महिलाओं को पुरुष से कम आंकना गलत होगा. समाज को महिला व पुरुष के भेदभाव से बाहर निकलने की जरूरत है. वहीं जलसाहिया तथा सेविका का साथ मिल कर काम करने की जरूरत पर बल दिया. इस दौरान चांद मुनि हांसदा, हसीना मुर्मू, ज्योति कमारी, रीना देवी, पूनम देवी, रजनी देवी, लता देवी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके::पथरगामा के दो पंचायतों में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
–आधी आबादी के संपूर्ण विकास पर जोर प्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड के मांछी टांड़ तथा विसाहा पंचायत में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मांछीटांड़ पंचायत के कित्ता गंधर्वपुर गांव कलस्टर की सहिया किरण देवी ने इसकी अध्यक्षता की. इस दौरान आठ विषयों पर चर्चा की गयी. जिनमें महिलाओं से नशामुक्ति का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement