प्रतिनिधि, गोड्डास्थानीय अग्रसेन भवन में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का 12 वां जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर से कुल 75 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता दीपनारायण यादव ने की. मौके पर नये जिला सचिव के पद पर श्रीधर मंडल का चुनाव किया गया. वहीं सहायक सचिव के पद पर अमरनाथ राय व रामजी साह तथा कोषाध्यक्ष के रूप में विश्वनाथ पांडेय का चयन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य खगेंद्र ठाकुर ने कहा : आज विश्व में पूंजीवाद आजादी और विकास के लिये खतरा बना हुआ है. पूंजीवादी ताकतें जैसे-जैसे अपना पांव पसार रही है, जनतंत्र को छोटा करते जा रही है. पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ने के लिये देश में कम्यूनिष्ट ताकतों को मजबूत किये जाने पर जोर दिया. वहीं विशिष्ट अतिथि पीके गांगूली ने भी विश्व व देश की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की. बताया कि देश में भाजपा का बुलबुला कहीं नहीं है. झारखंड में भी भाजपा की सरकार ठीक ढंग से नहीं बन पायी है. सम्मेलन में निवर्तमान जिला सचिव रामस्वरूप ने राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया और पार्टी को मजबूत बनाये जाने पर जोर दिया. इस दौरान 35 नये सदस्यों की जिला समिति चुनी गयी. जिसमें 11 नये सदस्यों को चुना गया है.—————————तसवीर: 24 भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला सम्मेलन मे बोलते नेता, 25 मौजुद भाकपा के सदस्य.
BREAKING NEWS
भाकपा के 12वें जिला सम्मेलन का आयोजन, खगेंद्र ठाकुर ने कहा
प्रतिनिधि, गोड्डास्थानीय अग्रसेन भवन में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का 12 वां जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर से कुल 75 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता दीपनारायण यादव ने की. मौके पर नये जिला सचिव के पद पर श्रीधर मंडल का चुनाव किया गया. वहीं सहायक सचिव के पद पर अमरनाथ राय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement