गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया गांव के बहियार स्थित सिंचाई कूप में शव मिलने से मंगलवार को सनसनी फै ल गयी है. सुबह शौच करने गये ग्रामीणों ने कुआं में लाख को देखा. इसके बाद उन्होंने हल्ला मचाया. इससे आसपास के दर्जनों ग्रामीणो जुट गये. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. नगर थाना पुलिस बहियार पहुंच कर कुआं से शव को बाहर निकाला. मौके पर थाना प्रभारी अजय तिवारी, एएसआइ एसके ओझा आधा दर्जन पुलिस बल मौजूद थे.
शव की हुई शिनाख्त : थाना प्रभारी श्री तिवारी ने शव को कुआं से निकालने के बाद ग्रामीणों से पहचान करायी. शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के डहुआ टोला निवासी गगन राय के रूप में की गयी. पुलिस ने आशंका जाहिर किया कि शराब के नशे में गगन कुआं में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मौके पर पहुंचे मुखिया संजय सिंह ने मामले की जानकारी ली.