गोड्डा: गोड्डा जिला के डीडीटी छिड़काव कर्मियों को मजदूरी नहीं मिलने से उनकी स्थिति दयनीय हो गयी है. मजदूरी भुगतान नहीं किये जाने के मामले को लेकर मंगलवार को छिड़काव कर्मियों ने एक आवेदन उपायुक्त को दिया है.
छिड़क ाव कर्मियों ने जानकारी में बताया कि कालाजार डीडीटी छिड़काव कर्मियों को वर्ष 2007 का द्वितीय चक्र व वर्ष 2014 में प्रथम चक्र व द्वितीय चक्र की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे छिड़काव कर्मियों की स्थिति दयनीय हो गयी है.
छिड़काव कर्मियों ने अविलंब मजदूरी भुगतान किये जाने की मांग की है. इस दौरान अब्बास अंसारी, ओम प्रकाश साह, उमाकांत साह, मो हामिद अंसारी, धनेश्वर साह, निजाम उद्दीन अंसारी, पंकज कुमार, रामभजन साह, मुर्शीद अंसारी, इब्राहिम अंसारी, सीताराम साह, लखन मुर्मू, जयनारायण साह, मनोज सोरेन, टुकलाल साह, नकुल मांझी, गंगाधर चंद्र, रामविलाश साह, रवि महतो, नकुल महतो, मनोहर साह, डोमन साह, रामप्रसाद साह, देवेंद्र महतो, उमेश प्रसाद यादव, लक्ष्मण साह आदि उपस्थित थे.