-जलमीनार का पाइप लाइन उखड़ा, मोटर भी खराब -क्षेत्र के लोगों को हो रही है परेशानीप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में केवट टोला का जलमीनार शोभा का वस्तु बन कर रह गया है. इस जलमीनार से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रही है. गरमी शुरू होते ही क्षेत्र में जल संकट गहराने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार से पानी नहीं मिलने से क्षेत्र की करीब पांच हजार की आबादी प्रभावित है. वर्ष 2004-05 में लाखों की लागत से बने जलमीनार से ग्रामीणों को एक बाल्टी पानी भी नहीं मिल पायी है.क्या कहते हैं ग्रामीण” सड़क निर्माण के क्रम में जलमीनार का पाइप लाइन उखड़ गया था. मोटर भी खराब पड़ा है. इस दिशा में प्रयास नहीं किया गया.”-डबलू भगत, ग्रामीण.————————–” पोड़ैयाहाट में पेयजल समस्या का आज तक निदान नहीं हो पाया. जनता की समस्या के प्रति जन प्रतिनिधि व पदाधिकारी उदासीन हैं.”-विनोद भगत, ग्रामीण.—————————-” स्थानीय लोगों ने विभाग को जानकारी दी है. प्रखंड के पदाधिकारी भी मामले से अवगत हैं. बावजूद अब तक पाइप लाइन ठीक नहीं कराया गया है. ”- नवीन भगत, ग्रामीण.—————————” ग्रामीणों की समस्या से किसी को लेना-देना नहीं रह गया है. जनता परेशान है. कोई ध्यान नहीं देता है.”-अनुपम प्रकाश,ग्रामीण.—————————-”जलमीनार मामले की जानकारी पीएचइडी विभाग को दी जायेगी. ”-कुमार अभिषेक सिंह, बीडीओ पोड़ैयाहाट.————————————————————————————————-तस्वीर: 02 जलमीनार की, 03 से 06 ग्रामीणों की
BREAKING NEWS
ओके::्रपोड़ैयाहाट के केवट टोला का जलमीनार बना शोभा का वस्तु
-जलमीनार का पाइप लाइन उखड़ा, मोटर भी खराब -क्षेत्र के लोगों को हो रही है परेशानीप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में केवट टोला का जलमीनार शोभा का वस्तु बन कर रह गया है. इस जलमीनार से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रही है. गरमी शुरू होते ही क्षेत्र में जल संकट गहराने लगा है. ग्रामीणों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement