ठाकुरगंगटी प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में बीडीओ पंकज कुमार रवि ने विकास कार्यों की समीक्षा की. प्रखंड के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का पूरा कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास, मनरेगा व शौचालय निर्माण की लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाय. बीडीओ ने मनरेगा, 13वें वित्त आयोग की योजना लेने व बीआरजीएफ के तहत नयी योजनाओं का चयन कर तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान सभी पंचायतों के रोजगार सेवक व पंचायत सेवक उपस्थित थे.
हरिनाम संकीर्तन एक को गोड्डा. पथरगामा प्रखंड के गंगटा कला पंचायत के जमजोरी गांव में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन एक मार्च से तीन मार्च तक किया जायेगा. यह जानकारी रामसूचित महतो ने दी. बताया कि हरिनाम संकीर्तन में आसपास गांव के लोगों को भी बुलाया गया है. बताया कि इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा.