गोड्डा: गोड्डा जिला के नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सफल अभ्यर्थियों की बैठक एक मार्च को शहीद स्तंभ परिसर में होगी. इस संबंध में सफल अभ्यर्थी पंचानंद मुर्मू ने बताया कि रघुवर सरकार नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षकों की बहाली में विलंब कर रही है. रविवार को सभी अभ्यर्थी बैठक में आंदोलन का रणनीति तय करेंगे.
मौके पर श्रीकांत, हेमलता मरांडी, पानेश्वर मरंाडी, बलदेव साह, अजय कुमार महतो, सरोज कु मार महतो, सरोज कुमार दास, पंकज कुमार मंडल, विनोद पाल, देवेंद्र सोरेन, खगेंद्र महतो, रीतलाल पंडित, युगल किशोर महतो आदि थे.