गोड्डा कोर्ट: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान मेें आयोजित मेगा लोक अदालत में गुरुवार को कुल 12 मामलों का निष्पादन किया गया.
प्राधिकार के सचिव आनंद प्रकाश ने बताया कि चेयरमैन सह प्रधान जिला जज आरएन मिश्रा द्वारा एमएसीटी के दो मामलों में पीडि़त को चेक दिया गया. एमएसीटी 8/2010 में दावाकर्ता सावित्री देवी को चार लाख 971 रुपये व एमएसीटी 30/12 में सुकनी देवी को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. एसबीआइ द्वारा भी 84 हजार 600 रुपये की वसूली की गयी व न्यायिक दंडाधिकारी एके वैश्य के न्यायालय से एक मामला सुलहनामा के आधार पर निष्पादित किया गया.
14 मार्च क ो होगा राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय अदालत की सफलता को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के न्यायूर्ति डी एन पटेल द्वारा वीडियो कॉन्फेंसिंग कर तैयारी की जानकारी दी गयी. व्यवहार न्यायालय में होने वाले आयोजन की सफलता को लेकर श्री पटेल ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. प्राधिकार सचिव आनंद प्रकाश ने बताया कि वीडियो कॉन्फेंसिंग में उपायुक्त, प्रभारी जिला जज, डीएसपी अजीत कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे.