-जिला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा, जिला पशुपालन पदाधिकारी व केवीके की ओर से संचालित योजनाओं पर चर्चा की-नयी नीतियों के माध्यम से योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश प्रतिनिधि, गोड्डासमाहरणालय के सभागार में बुधवार को आत्मा शासकीय निकाय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आत्मा के अध्यक्ष डीसी राजेश कुमार शर्मा ने की. डीसी श्री शर्मा ने जिला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा, जिला पशुपालन पदाधिकारी व केवीके की ओर से संचालित योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान आत्मा की ओर से नये वित्तीय वर्ष के लिए बनायी गयी कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला. साथ ही नयी नीतियों के माध्यम से योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. वैज्ञानिक तकनीक से अवगत कराने का निर्देश डीसी श्री शर्मा ने सदस्यों को जिले के किसानों के बीच परंपरागत कृषि व वैज्ञानिक खेती करने के अंतर को बहुप्रचारित करने पर बल दिया. कहा कि जिले में बनाये गये 90 कृषक अभिरुचि समूह के बीच श्रीविधि से धान की खेती के लिए जागरूक करें. प्रखंड स्तर पर श्रीविधि से खेती कराने पर जोर दिया. डीसी श्री शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया. साथ ही वित्तीय योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान परियोजना निदेशक सुरेश तिर्की, उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला केवीके पदाधिकारी तथा आत्मा कर्मी मुख्य रूप से मौजूद थे.——————————————-तसवीर: 13 बैठक कर निर्देश देते डीसी राजेश कुमार शर्मा
ओके::फ्लैग-आत्माशासकीय निकाय की बैठक में डीसी ने दिया टास्क
-जिला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा, जिला पशुपालन पदाधिकारी व केवीके की ओर से संचालित योजनाओं पर चर्चा की-नयी नीतियों के माध्यम से योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश प्रतिनिधि, गोड्डासमाहरणालय के सभागार में बुधवार को आत्मा शासकीय निकाय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आत्मा के अध्यक्ष डीसी राजेश कुमार शर्मा ने की. डीसी श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement