तस्वीर: 09 निरीक्षण करते ऑब्जर्र्वर एमजे तिवारीनगर प्रतिनिधि,गोड्डा/पोड़ैयाहाट:जिले भर में मंगलवार को परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण रही. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में मंगलवार को 2479 छात्रों ने परीक्षा दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप सिंह ने जानकारी में बताया कि मैट्रिक के उर्दू, बंगाली व उडि़या विषय की परीक्षा में 1633 में से 1588 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जबकि 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इंटर के अर्थशास्त्र विषय में 900 में से 891 छात्रों ने परीक्षा दी. वहीं नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, मंगलवार को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने संताल परगना के ऑब्जर्वर एमजे तिवारी पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट में आठ कक्ष में निरीक्षण कर छात्रों से प्रश्न के बारे में पूछताछ की. श्री तिवारी ने जानकारी में बताया कि पूरे संताल परगना में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. देवघर, मोहनपुर, पालाजोरी, गोड्डा महिला कॉलेज, बालिका उच्च विद्यालय गोड्डा के अलावा हंसडीहा व दुमका में निरीक्षण किये हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. सभी केंद्राधीक्षकों को किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसका दिशा-निर्देश दिया गया है. श्री तिवारी ने कहा कि जैक का प्रयास है कि परीक्षार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे. ताकि संताल परगना के छात्रों का रिजल्ट बेहतर हो सके. इस दौरान फादर जार्ज, अभिलाष सोरेन, अशोक यादव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मैट्रिक व इंटर में 54 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
तस्वीर: 09 निरीक्षण करते ऑब्जर्र्वर एमजे तिवारीनगर प्रतिनिधि,गोड्डा/पोड़ैयाहाट:जिले भर में मंगलवार को परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण रही. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में मंगलवार को 2479 छात्रों ने परीक्षा दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप सिंह ने जानकारी में बताया कि मैट्रिक के उर्दू, बंगाली व उडि़या विषय की परीक्षा में 1633 में से 1588 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement