29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा व्यवस्था की कमियों को जल्द करें दूर

गोड्डा : शिक्षा विभाग की अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपायुक्त राजेश कुमार शर्मा, उप विकास आयुक्त, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने अधिकारियों व पदाधिकारियों से जिला शिक्षा का हाल जाना. शिक्षा व्यवस्था की कमियों […]

गोड्डा : शिक्षा विभाग की अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपायुक्त राजेश कुमार शर्मा, उप विकास आयुक्त, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने अधिकारियों व पदाधिकारियों से जिला शिक्षा का हाल जाना. शिक्षा व्यवस्था की कमियों पर विभाग के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. उन्होंने प्रखंडवार शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यो की समीक्षा की.
सुंदरपहाड़ी में शिक्षा व्यवस्था में खामियां
सांसद श्री दुबे ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था में खामियों पर विभाग के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. कहा कि प्रखंड में शिक्षक समय पर स्कूल नहीं जाते हैं. वहीं क्षेत्र में मध्याह्न् भोजन योजना का हाल भी बुरा है. इसमें सुधार लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.
ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन पर किये सवाल
वहीं विद्यालयों के ड्राप आउट बच्चों के नामांकन के सवाल पर कहा कि एक बच्चे का नामांकन सरकारी व प्राइवेट दोनों विद्यालयों में है. विभाग के पास फरजी आंकड़ा है. आंकड़ों के साथ अगली बैठक में सम्मिलित होने का निर्देश एडीपीओ को दिया है. कहा कि वे इस तरह से बैठक में न आये.
जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर नामांकन लेने का निर्देश
सांसद श्री दुबे ने शिक्षकों व पदाधिकारियों को जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर बच्चों का नामांकन लेने का निर्देश दिया है. कहा कि जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर विद्यालयों में नामांकन नहीं लेने से गड़बड़ी हो रही है. कहा कि ऐसा नहीं कर शिक्षा के अधिकार के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं बीपीएल परिवार के बच्चों को आरटीइ अधिकार के तहत दाखिला दिलाने का निर्देश दिया.
जनसंख्या के हिसाब से बच्चों का नामांकन नहीं
सांसद श्री दुबे ने जनसंख्या के हिसाब से स्कूलों में बच्चों के नामांकन नहीं होने पर नाराजगी जतायी. कहा कि जिस हिसाब से जनसंख्या बढ़ी है, उस हिसाब से स्कूलों में बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है. इसमे सुधार लाने का निर्देश दिया.
कौन-कौन थे उपस्थित
इस दौरान उप विकास आयुक्त पवन कुमार, जिप उपाध्यक्ष अशोक साह, जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह, एडीपीओ, जिला परिषद सदस्य सियाराम भगत, मुनचुन झा, चंद्रकला देवी, सीमोन मरांडी, देवेंद्र महतो, नगर पंचायत के वार्ड सदस्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें