11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा से एक -एक निष्कासित

महिला कांलेज परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे छात्रों में खुशी //इंटर में शामिल हुये 382 के जगह 379 छात्र तसवीर-30 में महिला कांलेज गोड्डा की , 31 से 33 तक छात्रों की तसवीर-34 से 38 तक रिनेम कर ललमटिया उच्च विद्यालय के छात्र बोआरीजोर : के तीसरे दिन की परीक्षा //कदाचार में लिप्त पहली […]

महिला कांलेज परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे छात्रों में खुशी //इंटर में शामिल हुये 382 के जगह 379 छात्र तसवीर-30 में महिला कांलेज गोड्डा की , 31 से 33 तक छात्रों की तसवीर-34 से 38 तक रिनेम कर ललमटिया उच्च विद्यालय के छात्र बोआरीजोर : के तीसरे दिन की परीक्षा //कदाचार में लिप्त पहली व दूसरी पाली में एक एक परीक्षार्थी निष्कासित लीड/ वार्ता छात्रों की साथ में संवाददाता, गोड्डा गोड्डा में गुरुवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा से कदाचार के आरोप में एक -एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा में 15506 परीक्षार्थी शामिल हुए. 237 अनुपस्थित रहे.इंटर कॉलेज महगामा परीक्षा केंद्र में एसडीओ गोरांग महतो ने कदाचार करते एक छात्र को पकड़ा और उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया. उसका रोल कोड 45011, रोल नंबर -0118 है. दूसरी पाली में इंटर के कोर विषय अंगरेजी, हिंदी व उर्दू की परीक्षा में कुल 5330 परीक्षार्थी शामिल हुए. गोड्डा इंटर स्कूल में अंगरेजी की परीक्षा में कदाचार कते हुए छात्र को पकड़ा. वह अपनी बहन के बदले परीक्षा दे रहा था. परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी, प्रश्न पत्र भी अच्छा था. उम्मीद है कि अच्छे अंक आयेंगे. -मो गुलाब, इंटर स्कूल गोड्डा छात्र परीक्षा में अंग्रेजी विषय को लेकर पहले बड़ी चिंता थी. परीक्षा के बाद काफी खुश हूं. पेपर अच्छा गया है.-मो जमालुद्दीन अंसारी दूर से परीक्षा देने आये है हिंदी के प्रश्न बेहतर था .फूल कुमारी , +2 विद्यालय कुर्मीचक पहले से तैयारी की थी. सभी प्रश्न सिलेबस के आधार पर पूछा गया था.सशिता पाल, इंटर स्कूल कुर्मीचक गणित विषय की परीक्षा में बेहतर प्रश्न पूछा गया था. पेपर अच्छा गया. अनिता कुमारी, छात्रा परीक्षा को लेकर दूर दराज से आये छात्रों को परीक्षा के बेहतर हो जाने से काफी खुशी है.-पवन कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें