ठाकुरगंगटी : किसानों लगातार बारिश के लिए दुआएं मांग रहे है. इसी क्रम में मंगलवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के रूंझी पंचायत के परिहार बाबा स्थान में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पानी के लिए दुआ मांग रहे है. किसानों का कहना है कि इंद्र भगवान की कृपा नहीं होगी तब तक दुआएं की जायेगी.
बाबा की कृपा से होती है बारिश
परियार बाबा के बारे में क्षेत्र के लोगों का कहना है कि परियार बाबा के समक्ष जाकर दुआ मांगने से मन्नतें पुरी होती है. केवल पानी ही नहीं किसी भी तरह की परेशानी करो परियार बाबा सुलझा देते है. बाबा की कृपा से ही क्षेत्र में वारिश होती है, ऐसा मानना है.
सुनी गयी हैं दुआएं
पांच वर्ष पूर्व वारिश को लेकर जब बाबा परियार के पास दुआ मांगी गयी, तो. देखते ही देखते मूसलाधार वारिश हुई थी. किसान बदरी साह, शंकर यादव रवि झा, विजय पोद्दार, दिवाकर पोद्दार, दिनेश भगत, दिलीप भगत, लक्ष्मण मंडल आदि दुआ मांग रहे थे.