बोआरीजोर : प्रखंड संसाधन केंद्र में रविवार को अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का 14 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. प्रशिक्षक संतोष कुमार उपाध्याय, विनोद कुमार मेहता, भीमसेन मरांडी ने 49 अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को बच्चों का मूल्यांकन करने, खेल–खेल में गणित सीखाने, प्रोजेक्ट बनाने आदि की जानकारी दी.
मौके पर बीपीओ इम्तियाज अंसारी, बीआरपी शमसुल हक, मांगन माल, विनोद डे, दुका सोरेन आदि उपस्थित थे.