पोड़ैयाहाट: मंगलवार को प्रखंड प्रशिक्षण भवन में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में विधायक श्री यादव ने कहा कि प्रखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनान पहली प्राथमिकता होगी. विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा योजना, इंदिरा आवास योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
श्री यादव ने कहा कि मचखार गांव के 35 वर्ष के युवकों को वृद्धा पेंशन में चयन कर दिया गया है, ऐसी शिकायतें मिली है. जिसको लेकर संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई करने का निर्देश पोड़ैयाहाट बीडीओ को दे दिया गया है. वहीं श्री यादव ने कहा कि आपूर्ति विभाग भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है.
कार्ड धारियों को सही समय पर अनाज मुहैया नहीं हो पाता है. शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए श्री यादव ने कहा कि शिक्षक विद्यालय में सही समय पर पहंुचे, मध्याह्न भोजन बच्चों को मिले. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों से सेविकाओं से सुपरवाइजर वसूली न करे. वहीं जिप सदस्य सिमोन मरांडी ने कहा कि प्रखंड के सरकारी योजना में व्यापक अनियमितता है. इस पर ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया गया. वहीं बीडीओ कु मार अभिषेक सिंह ने कहा कि सरकारी योजना में शिकायत को दूर किया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य सिमोन मरांडी, अजय शर्मा, पटेल झा, अरुण साह, मनोज यादव, शैलेंद्र यादव, राजीव, फंटुस झा, बोलबम मंडल, सीताराम राय आदि थे.