Advertisement
सुलह पर एक दंपति की हुई विदाई
गोड्डा : नगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता वरीय सदस्य प्रो जयकांत ठाकुर ने की. इस दौरान कोषांग सदस्यों द्वारा कुल 23 मामलों में सुनवाई के बाद एक मामले में सहमति बनने पर विदाई दी गयी. सदस्यों ने बताया कि बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जिरली पंचायत अंतर्गत गोराडीह […]
गोड्डा : नगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता वरीय सदस्य प्रो जयकांत ठाकुर ने की. इस दौरान कोषांग सदस्यों द्वारा कुल 23 मामलों में सुनवाई के बाद एक मामले में सहमति बनने पर विदाई दी गयी. सदस्यों ने बताया कि बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जिरली पंचायत अंतर्गत गोराडीह गांव के दोनों पक्ष रहने वाले हैं.
प्रथम पक्ष जमिरन निशा द्वारा लड़के पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था. सुलह कर मामले का निष्पादन कर दिया गया है. बताया कि दूसरे पक्ष मो सिताबउद्दीन अंसारी से जमिरन निशा का निकाह 14 वर्ष पूर्व हुआ था. इस बीच दोनों को चार बच्चे भी हुए. पिछले छह-सात माह से विवाद होने के कारण दोनों अलग रह रहे थे.
इन मामले में हुई सुनवाई
सुनवाई के दौरान चीरूडीह की चमुवा देवी, लक्ष्मी के प्रकाश यादव, कारूडीह के कुलदेव यादव, कुसुमघाटी के संजीव कुमार साह,धेनुकट्टा के मन्नान अंसारी, बड़हरा के खुर्शीद अंसारी, पथरा की सरिता देवी, लकड़मारा के इनियास, जिरली के मुशीद अंसारी, कुसमाहा के पोलुस पहाड़िया, बनकटी की मर्शीला मरांडी, सियारडीह के मो साकिद, बोदरा की बीबी जहरो, मालप्रतापपुर के शेख अनवारूल, सुखाड़ी की तरन्नुम खातून आदि के मामले में सुनवाई जारी रही. इस दौरान कोषांग सदस्य जयप्रकाश यादव, मो सज्जाद, मो जियाउद्दीन, महिला पुलिस पुनीता कुमारी आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement