14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :: मेला मैदान में लगी दर्जनों दुकानें, बच्चे उठायेंगे झूले का आनंद

तस्वीर: 06 ऐतिहासिक मेला मैदान का प्रवेश द्वार, 07 मेला परिसर में सजी दुकानेंनगर प्रतिनिधि,गोड्डा गणतंत्र दिवस साप्ताहिक समारोह के तहत लगने वाले ऐतिहासिक मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेला मैदान में विभिन्न जगहों से अपनी-अपनी दुकानें लेकर कई दुकानदार पहुंचे हैं. शृंगार की दुकानों के अलावा कई तरह की मिठाई व […]

तस्वीर: 06 ऐतिहासिक मेला मैदान का प्रवेश द्वार, 07 मेला परिसर में सजी दुकानेंनगर प्रतिनिधि,गोड्डा गणतंत्र दिवस साप्ताहिक समारोह के तहत लगने वाले ऐतिहासिक मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेला मैदान में विभिन्न जगहों से अपनी-अपनी दुकानें लेकर कई दुकानदार पहुंचे हैं. शृंगार की दुकानों के अलावा कई तरह की मिठाई व चाट की दुकानों सज गयी हैं.प्रदर्शनी में लगे हैं कई स्टॉलमेला मैदान के महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के पास प्रदर्शनी लगायी गयी है. प्रदर्शनी में कई विभागों के स्टॉल लगाये गये हैं. इसके अलावा कई गैर विभागीय स्टॉल के माध्यम से लोगों को तरह-तरह की चीजें दिखायी जायेगी.कृषि प्रदर्शनी का आनंद उठायेंगे किसानमेला मैदान के कृषि प्रदर्शनी को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कृषि प्रदर्शनी में जिले के किसानों को नयी पद्धति से उन्नत कृषि की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से देखने को मिलेगी.मेला में लेगेगा थियेटरमेला में थियेटर भी चलाया जायेगा. थियेटर में गीत संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. थियेटर देखने लोग गोड्डा सहित बिहार के बौंसी, कटिहार, दुमका, पाकुड़ व साहिबगंज से दर्शक पहंुचते हैं.डीसी क रेंगे प्रदर्शनी का उदघाटन26 जनवरी को दिन के करीब दो बजे डीसी राजेश कुमार शर्मा कृषि प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे. इस दौरान डीडीसी पवन कुमार व एसडीओ गोरांग महतो सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.मेले में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. थियेटर का संचालन रात के 10 बजे तक होगा. -संजय कुमार, थाना प्रभारी नगर थाना गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें