ठाकुरगंगटी : प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ पंकज कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बीडीओ श्री रवि ने पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व अंचल कर्मियों के बीच प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द निबटाने के निर्देश दिये.
श्री रवि ने प्रखंड में चल रहे इंदिरा आवास की योजनाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा. कहा कि पंचायतों में जितनी भी अपूर्ण इंदिरा आवास की योजनाएं हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाय. वहीं मुख्यमंत्री पीसीसी पथ, शौचालय निर्माण कार्य आदि को भी समय रहते पूरा करने की बातों पर बल दिया. कहा कि पीसीसी पथ का निर्माण कर प्रखंड कार्यालय को सूचित किया जाना है. पंचायतों में पेंशन शिविर लगा कर लाभुकों का चयन शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान प्रखंड कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.