29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 10 को लगेगी नेशनल लोक अदालत

गोड्डा कोर्ट. स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद प्रकाश यह जानकारी दी. प्राधिकार सचिव बताया कि 10 जनवरी शनिवार को 10:30 बजे सुबह से देर शाम तक कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. मामलों के त्वरित निष्पादन के लिये पांच बेंचों का गठन किया […]

गोड्डा कोर्ट. स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद प्रकाश यह जानकारी दी. प्राधिकार सचिव बताया कि 10 जनवरी शनिवार को 10:30 बजे सुबह से देर शाम तक कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. मामलों के त्वरित निष्पादन के लिये पांच बेंचों का गठन किया जायेगा. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की तैयारी की जा रही है. सुलह योग्य मुकदमा, प्रीलिटिगेशन वाद, मनरेगा संबंधी मामले, बैंक सर्टिफिकेट केस, बैंक ऋण, बिजली, टेलीफोन, मोटर दुर्घटना दावा, एक्साइज, श्रम, पारिवारिक भरण पोषण वाद, उपभोक्ता संबंधी मामलें कि आपसी सुलह नामा के आधार पर निबटाये जायेंगे. पक्षकारों की सुविधा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में फ्रंट ऑफिस से जानकारी प्राप्त की जा सकती है. श्री प्रकाश ने बताया कि लोक अदालत में किसी भी वाद के निबटारे के लिए कोर्ट फीस नहीं ली जाती है. सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके निर्णय के खिलाफ कहीं अपील भी नहीं की जा सकती है. यही एक मंच है जिसमें दोनों पक्षों की जीत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें