14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा को बस से फेंका, घायल

गोड्डा : गोड्डा कॉलेज जाने के क्रम में गुरुवार को कंडक्टर द्वारा बीएड की छात्रा को बस से धक्का देकर उतारने के मामले ने तूल पकड़ लिया. इस मामले के विरोध में आक्रोशित छात्रों ने गोड्डा–दुमका मार्ग को घंटों जाम कर दिया और बस चालक, कंडक्टर व खलासी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. […]

गोड्डा : गोड्डा कॉलेज जाने के क्रम में गुरुवार को कंडक्टर द्वारा बीएड की छात्रा को बस से धक्का देकर उतारने के मामले ने तूल पकड़ लिया. इस मामले के विरोध में आक्रोशित छात्रों ने गोड्डादुमका मार्ग को घंटों जाम कर दिया और बस चालक, कंडक्टर खलासी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

क्या है मामला

बीएड की छात्रा पुष्पा कुमारी गोड्डा कॉलेज क्लास करने जा रही थी. वह प्राइवेट बस स्टैंड में दुमका जा रही बस संकटमोचन पर सवार हो गयी. इस दौरान बस कंडक्टर ने छात्रा को धक्का देकर बस से उतार दिया. इससे उसे चोटें आयी हैं.

इसके बाद छात्रा की आपबीती सुनाने बाद छात्रा आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. छात्रों का नेतृत्व कर रहे छात्रा नेता अमृत पांडेय अमर सिन्हा ने बताया कि प्राइवेट बस कंडक्टर की मनमानी चरम पर है. छात्रा छात्राओं के साथ आये दिन र्दुव्यवहार किया जाता है. इस पर रोक लगायी जाये. साथ ही इनलोगों ने आरोपित कंडक्टर के विरोध में कार्रवाई करने की मांग की.

छात्रा नेताओं ने रखी मांगें

छात्रा नेताओं ने इस दौरान जिला प्रशासन से छात्रों को बस भाड़ा में रियायत देने, कॉलेज तक जाने पर प्रतिबंध हटाने आदि मांग की गयी. इनलोगों ने कहा कि छात्रों को आइ कार्ड के आधार पर देवघर, दुमका महगामा आदि क्षेत्रों मे जाने के लिये आधा भाड़ा लिया जाये. मांग पूरी नहीं होने पर छात्रा संघ आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

थाना प्रभारी ने हटाया जाम

जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अजय तिवारी ने जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित छात्रों को समझाबूझाकर शांत कराया और जाम हटाया. साथ ही उन्होंने दोषी बस र्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया.

वहीं घायल छात्र पुष्पा के बयान पर नगर थाना में बस चालक, कंडक्टर खलासी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपित बस कर्मियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें