-अंचल के सीओ व राजस्व कर्मचारियों से संबंधित अंचल से प्राप्त आय आदि पर चर्चा की-गोड्डा शहर के बाहर बाइपास निर्माण संबंधी योजना के बारे में भी पूछताछ की-कर्मचारियों को आधार सीडिंग का लक्ष्य तेजी से पूरा करने का निर्देशतसवीर: 20 बैठक में निर्देश देते डीसी व मौजूद सीओ तथा बीडीओप्रतिनिधि, गोड्डाउपायुक्त राजेश कुमार शर्मा ने शनिवार को राजस्व कर्मचारियों व अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जुटे सभी अंचल के सीओ व राजस्व कर्मचारियों से संबंधित अंचल से प्राप्त आय आदि पर चर्चा की गयी. वहीं रेलवे के लिए अधिग्रहीत भूमि का सर्वेक्षण करने की भी जानकारी सभी अंचलाधिकारियों से मांगी गयी. डीसी श्री शर्मा ने सभी अंचलाधिकारियों को इस दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश दिया. वहीं गोड्डा शहर के बाहर बाइपास निर्माण संबंधी योजना के बारे में भी पूछताछ की. राजस्व कर्मचारियों को इस योजना पर भी तेजी से काम करने के निर्देश दिये. मौके पर मौजूद सभी राजस्व कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों का आधार सीडिंग करने की जानकारी ली. कर्मचारियों को आधार सीडिंग का लक्ष्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी श्री शर्मा ने कहा कि जिले के वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों का खाता सीधे आधार के माध्यम से बैंक में खोला जाना है. ताकि ऑनलाइन सिस्टम का लाभ सीधे लाभुकों के खाते में मिले. इसके अलावे सैरात की जमीन के सौंदर्यीकरण एवं अन्य मामलों पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी गोरांग महतो व सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी राजीव कुमार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-डीसी ने की अंचलाधिकारियों व राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक, कहा
-अंचल के सीओ व राजस्व कर्मचारियों से संबंधित अंचल से प्राप्त आय आदि पर चर्चा की-गोड्डा शहर के बाहर बाइपास निर्माण संबंधी योजना के बारे में भी पूछताछ की-कर्मचारियों को आधार सीडिंग का लक्ष्य तेजी से पूरा करने का निर्देशतसवीर: 20 बैठक में निर्देश देते डीसी व मौजूद सीओ तथा बीडीओप्रतिनिधि, गोड्डाउपायुक्त राजेश कुमार शर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement