Advertisement
ग्रामीणों ने चौक-चौराहों पर की अलाव की मांग
कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन से ग्रामीणों ने की अलाव की मांग प्रशासन ने अबतक नहीं करा पाया है अलाव की व्यवस्था मेहरमा : गिरते पारा और बढ़ते ठंड से परेशान ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से अलाव की मांग की है. मालूम हो कि पिछले चार दिनों से ठंड […]
कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन से ग्रामीणों ने की अलाव की मांग
प्रशासन ने अबतक नहीं करा पाया है अलाव की व्यवस्था
मेहरमा : गिरते पारा और बढ़ते ठंड से परेशान ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से अलाव की मांग की है. मालूम हो कि पिछले चार दिनों से ठंड काफी बढ़ गयी है. जिसके कारण लोग घरों में दुबक कर बैठने को मजबूर हैं. कड़ाके की ठंड के कारण दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा हैं. लोगों का घरों से निकला दूभर हो गया है.
अपने-अपने कामों पर जाने की बजाय लोग घरों में ही रहना ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं. कोहरा इतना घना है कि पता नहीं चलता कि कब सुबह हो गयी और कब शाम. गाड़ियों बमुश्किल चल पा रही है. पूरे दिन सूर्य को देखने के लिए लोगों की आंखें तरस गयी हैं. ज्यादातर लोगों के पास तो अपने घरों में ही बैठे रहने की सुविधा तो है किंतु बढ़ते ठंड में चौक चौहारों पर गुजर बसर करने वालों को ठंड की मार ङोलने पड़ रही है. ठंड को देखते हुए गुरुवार को क्षेत्र के दीपक कुमार मिश्र, प्रशांत कुमार मिश्र, धनंजय कुमार सिन्हा, पवन कुमार, हेमंत कुमार आदि ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से विभिन्न चौक-चौराहों व मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement