गोड्डा: पथरगामा जिला परिषद सदस्य सह भाजपा चुनाव संचालन समिति सदस्य शियाराम भगत ने पार्टी की जीत पर रघुनंदन मंडल को बधाई व क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया है.
उन्होंने कहा कि तीनों प्रखंड की जनता ने अपने मत का इस्तेमाल कर राज्य में भाजपा को मजबूत बनाने का काम किया है. भाजपा क ी जीत को सभी वर्गों के वोट की जीत बताते हुए श्री भगत ने कहा कि गोड्डा के विकास में श्री मंडल का पूरा ध्यान रहेगा. जनता ने सम्मान दिया है उसे वे कभी नहीं भुलेंगे.