गोड्डा. शनिवार को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के बाद मतदान कर्मियों द्वारा इवीएम वज्रगृह में जमा किया गया. गोड्डा कॉलेज परिसर में बने वज्रगृह में शाम चार बजे से ही इवीएम जमा करने का दौर शुरू हो गया था. जबकि पोड़ैयाहाट से भी शाम में चार से पांच के बीच मतदान कर्मी इवीएम जमा कराने पहंुच रहे थे. वहीं शाम छह बजे से अन्य प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले बूथों के मतदान कर्मियों द्वारा सुरक्षा बलों के साथ इवीएम को वज्रगृह सुरक्षित पहुंचाया गया. शनिवार रात के करीब नौ बजे तक दूर-दराज के प्रखंड क्षेत्र से इवीएम जमा करने का सिलसिला जारी था. इधर, गोड्डा कॉलेज वज्रगृह परिसर में एसडीओ गोरांग महतो व डीएसपी अजीत कुमार सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारियों द्वारा वज्रगृह का जायजा लेते देखा गया.
गोड्डा कॉलेज वज्रगृह में हुई चाक-चौबंद व्यवस्था मतगणना 23 दिसंबर को होगा. इसके लिए शनिवार को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गोड्डा कॉलेज वज्रगृह में इवीएम के जमा होने से पूर्व ही गोड्डा कॉलेज वज्रगृह में चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी है. शाम में पहुंचे डीसी व एसपी, लिया जायजा गोड्डा कॉलेज वज्रगृह परिसर में देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राजेश कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा द्वारा जायजा लिया गया. डीसी श्री शर्मा द्वारा वज्रगृह में ड्यूटी कर रहे पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.