प्रतिनिधि, गोड्डा इन दिनों चुनावी माहौल में संताल परगना क्षेत्र में कई वीवीआइपी नेताओं का दौरा हो रहा है. इसके लिए वाहन रिजर्व किये जा रहे हैं. एक तरफ जहां इससे वाहन मालिकों की चांदी हो गयी है. वहीं दूसरी ओर वाहनों की कमी के कारण यात्रियों का हाल बुरा है. सोमवार को मुख्यालय स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में भी यात्री परेशान दिखे.
सोमवार को पड़ोसी जिले साहिबगंज एवं दुमका में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर गोड्डा से हजारों की संख्या में लोग गये थे. इसमें कई वाहनों का प्रयोग हुआ. जिसका परिणाम यह हुआ कि दुमका, देवघर, भागलपुर एवं पीरपैंती जानेवाले यात्रियों को वाहनों की कमी से परेशान होना पड़ा. कई यात्री यात्रा कैंसल कर घर लौट गये. लेकिन बाहर से आनेवाले यात्रियों को खासा फजीहत झेलनी पड़ी.