गोड्डा : बहुजन समाज पार्टी कमेटी का विस्तार बुधवार को किया गया है. स्थानीय किसान भवन में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी लालमणी प्रसाद, प्रदेश सचिव अमरनाथ बुद्धिप्रिय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राम प्रवेश दास की उपस्थिति में जिला कमेटी का विस्तार हुआ.
जिला कमेटी में जिला अध्यक्ष प्रेमलाल शर्मा को मनोनीत किया गया. जबकि उपाध्यक्ष इंद्रदेव दास, महासचिव राम कृष्ण दास, कोषाध्यक्ष रमण रमानी, सचिव राम विलास मंडल, संयुक्त सचिव ब्रह्मदेव मांझी, श्रीधर दास, कार्यालय सचिव प्रह्वाद राम का मनोनयन किया गया. इसके अलावा पोड़ैयाहाट विस पदाधिकारी राम विलास मंडल, गंगाधर दास, गोड्डा विस प्रभारी श्रीधर दास व प्रह्वाद मांझी तथा महागामा विस प्रभारी ब्रह्मदेव मांझी व रामजी पासवान को दायित्व दिया गया.