गोड्डा : कारगिल चौक स्थित पार्क के समीप बुधवार की शाम सिविल कोर्ट के अधिवक्ता दीप्तेश कु मार सिन्हा के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अधिवक्ता श्री सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा से लिखित शिकायत की है.
श्री सिन्हा ने आवेदन में उल्लेख किया है कि 26 नवंबर की शाम को पार्क के समीप खड़े चारपहिया वाहन को हटाने का दबाव मोबाइल टाइगर के जवानों ने दिया. साथ ही जवान गाली गलौज देने लगे. इसका विरोध करने पर जवानों ने मारपीट करने की धमकी दी. उन्हेंने एसपी से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.