प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड के नेपुरा पंचायत के ककना गांव में अगलगी की घटना में दो घर जल कर खाक हो गया. आग खाना बनाने के दौरान दिलीप राउत के घर लगी और देखते ही देखते पूरे घर में फैल गयी. घर से सटे होने के कारण चांदो राउत का घर भी आग की चपेट में आ गया. इस घटना में चांदो राउत को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है. घर में रखे समानों को भी नुकसान पहुंचा है. परिजन आग लगने की सूचना पर बहियार से घर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी. घर में रखा बरतन, वस्त्र एवं नकदी जल कर राख हो गया. उपस्थित ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. बाद में दमकल की गाड़ी भी पहुंची तब तक आग को बुझा लिया गया था. अगलगी कि घटना में हजारों की संपत्ति की क्षति बतायी जा रही है. इस घटना से पूरा परिवार सदमा में है. पीडि़त परिवार अत्यंत गरीब है. अंचल प्रशासन से पीडि़त परिवारों ने मुआवजा दिये जाने की गुहार लगायी है. ” मामले की जानकारी मिली है. कर्मचारी को भेज कर नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. उचित मुआवजा प्रदान किया जायेगा.”-दीवाकर प्रसाद,अंचलाधिकारी,गोड्डा
BREAKING NEWS
अगलगी में हजारों की संपत्ति जल कर राख
प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड के नेपुरा पंचायत के ककना गांव में अगलगी की घटना में दो घर जल कर खाक हो गया. आग खाना बनाने के दौरान दिलीप राउत के घर लगी और देखते ही देखते पूरे घर में फैल गयी. घर से सटे होने के कारण चांदो राउत का घर भी आग की चपेट में आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement