-364 माईक्रो ऑब्जर्वर एवं 109 सेक्टर दंडाधिकारियों की विधानसभावार हुयी प्रतिनियुक्तितसवीर:20 कार्मिक कोषांग में कर्मियों की सूची तैयार करते कर्मी.प्रतिनिधि,गोड्डाकार्मिक कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 109 दंडाधिकारी एवं 364 माइक्र ो ऑब्जर्वर को चुनाव कार्य में लगाये जाने की सूचना संबंधित विभागों में दी गयी है. जिले में पड़ने वाले पांच विधान सभा गोड्डा, महगामा, पोड़ैयाहाट, बरहेट के सुंदरपहाड़ी एवं बोरियो विधान सभा के बोआरीजोर आदि क्षेत्रों में सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं ऑब्जर्वर को चिट्ठी भेज दी गयी है. बोरियो विधान सभा में नौ, बरहेट में 13, पोड़ैयाहाट विस में 17, गोड्डा विधान सभा के गोड्डा एवं पथरगामा व बसंतराय आदि क्षेत्रों में कुल मिलाकर 37 सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. सबों को दायित्वों का भी बोध कराया गया है. इस क्रम में सेक्टर दंडाधिकारियों को पहले चरण का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. वहीं माइक्रों ऑब्जर्वर को अगले चरण में प्रशिक्षण दिया जायेगा. कोषांग के कर्मियों ने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका मतदान के दिन विशेष कर होती है. मतदान के दिन मतदान का वोट प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिये एवं संबंधित क्षेत्र के बूथों के विशेष जानकारी दिये जाने के लिये प्रतिनियुक्ति की जाती है.
BREAKING NEWS
ओके…कार्मिक कोषांग ने तैयार की माइक्रो आब्जर्बर की सूची
-364 माईक्रो ऑब्जर्वर एवं 109 सेक्टर दंडाधिकारियों की विधानसभावार हुयी प्रतिनियुक्तितसवीर:20 कार्मिक कोषांग में कर्मियों की सूची तैयार करते कर्मी.प्रतिनिधि,गोड्डाकार्मिक कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 109 दंडाधिकारी एवं 364 माइक्र ो ऑब्जर्वर को चुनाव कार्य में लगाये जाने की सूचना संबंधित विभागों में दी गयी है. जिले में पड़ने वाले पांच विधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement