-घायल कन्हाई मंडल को पुलिस ने लिया हिरासत में- चुनाव में दहशत फैलाने की थी तैयारीप्रतिनिधि,गोड्डामुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़ा गांव में हुए बम ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. स्थानीय चौकीदार के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बम ब्लास्ट की घटना गुरुवार को देर रात हुई. बम ब्लास्ट की घटना की आवाज सुन कर घटनास्थल पर पहुंुचा तो घायल कन्हाई मंडल को घटनास्थल पर पाया. भेड़ा गांव के तिलैय पोखर के पास से पुलिस ने घायल कन्हाई का खून से लथपथ पुआल आदि भी बरामद किया है. घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार महली के नेतृत्व में गयी टीम ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कन्हाई गांव के ही सुनील कुमार यादव के बुलावे पर आया था. पूर्व से भी आता जाता रहा है. कन्हाई का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस ने बताया कि साहेबगंज में कन्हाई ने कई आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है. गहनता से केस की छानबीन की जा रही है. बम बनाये जाने का प्रयोजन क्या है आदि विषयों पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. वहीं अन्य आरोपियों के धड़ पकड़ के लिये भी पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस की मानें तो कांड का खुलासा हो गया है बचे एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घायल कन्हाई मंडल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
BREAKING NEWS
बम ब्लास्ट मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
-घायल कन्हाई मंडल को पुलिस ने लिया हिरासत में- चुनाव में दहशत फैलाने की थी तैयारीप्रतिनिधि,गोड्डामुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़ा गांव में हुए बम ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. स्थानीय चौकीदार के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement