महगामा : ऊर्जानगर स्थित परियोजना क्वार्टर में बुधवार को सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान इसीएल के पूर्व सिविल चीफ विनोद प्रसाद के आवास को सील कर दिया गया है. इंजीनियर विनोद प्रसाद क्वार्टर नंबर डी 13 में रह रहे थे.
बुधवार की सुबह ही सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम द्वारा इंजीनियर के बंद घर का निरीक्षण कर सील कर दिया गया. टीम ने सर्वप्रथम सिक्योरिटी गार्ड से पूछ कर मामले की जानकारी ली. टीम द्वारा सुबह में ही सीजीएम से जानकारी मांगी गयी थी. सीजीएम ने इंजीनियर के पूर्व में ही छत्तीसगढ़ चले जाने की जानकारी दी थी.
सूचना प्राप्त कर टीम द्वारा बंद घर को ही सील कर दिया गया. इस संबंध में टीम के सदस्यों ने किसी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक सीबीआइ टीम द्वारा इसीएल के पदाधिकारी से वार्ता के बाद छापेमारी की गयी. इस संबंध में इसीएल के सीजीएम गुणाधर पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है.