गोड्डा-महगामा मुख्य पथ पर जर्जर पुल का जायजा लेने पहुंचे राजमार्ग के इंजीनियर
– क्षतिग्रस्त हरना पुल पर एनएच के इंजीनियर द्वारा भारी वाहन के परिचालन पर रोक के लिये खड़ी की पत्थर की दीवार
गोड्डा : गोड्डा-महगामा मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल हरना से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. इसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहायक अभियंता विरेंद्र कु मार राम द्वारा पुल क्षतिग्रस्त होने को लेकर पुल के ऊपर पत्थर की दीवार खड़ा करा दिया गया है.
पत्थर की दीवार पुल के दोनों ओर खड़ा कर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. बताते चले कि इस खबर को प्रभात खबर ने छह अगस्त को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया था. एक माह से लगातार सैकड़ों की संख्या में चिप्स व पत्थर लदे वाहनों के संचालन से पुल में दरार आ गयी है व पांच पिलर सतह छोड़ दिया है.
दुर्घटना से बचाव को लेकर विभाग के अभियंता ने यह कदम उठाया गया है. प्रभात खबर द्वारा लगातार दो बार मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये खबर के प्रकाशन के बाद प्रशासन के निर्देश पर एनएच के इंजीनियर देवघर से आकर कार्य को अंजाम दिया.