गोड्डा : बिना कागजात के अवैध तरीके ले जायी जा रही चिप्स लदी पांच ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया है. जब्त वाहनों को नगर थाना के आउट पोस्ट में लगाया गया है.
थानेदार योगेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रकों पर चिप्स को बगैर परमिट व चलान के ले जाया जा रहा था. ट्रक नगर थाना आउट पोस्ट होते हुये चकेश्वरी होकर बिहार को जा रही थी. पुलिस पदाधिकारी एजेड खान ने वाहनों को पकड़ा. पुलिस जांच कर सभी ट्रकों पर कार्रवाई की जायेगी.