10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल चालक पथरगामा अस्पताल में भरती

गोड्डा/पथरगामा: पथरगामा थाना प्रभारी की दबंगई का नजारा मंगलवार की रात पथरगामा के गांधी ग्राम के लोगों ने देखा. साइड लेने के मामले में थाना प्रभारी व पुलिस जीप चालक ने ट्रैक्टर चालक को पीट कर घायल कर दिया. बाद में चालक को ट्रैक्टर पर सवार अन्य मजदूरों ने पथरगामा अस्पताल में भरती कराया. क्या […]

गोड्डा/पथरगामा: पथरगामा थाना प्रभारी की दबंगई का नजारा मंगलवार की रात पथरगामा के गांधी ग्राम के लोगों ने देखा. साइड लेने के मामले में थाना प्रभारी व पुलिस जीप चालक ने ट्रैक्टर चालक को पीट कर घायल कर दिया. बाद में चालक को ट्रैक्टर पर सवार अन्य मजदूरों ने पथरगामा अस्पताल में भरती कराया.

क्या है पूरा मामला
राजा भिट्ठा से सरकारी काम के लिये लेबर लेकर ट्रैक्टर चालक मनोज कुमार यादव पथरगामा गांधी ग्राम आ रहा था. पथरगामा के गांधी ग्राम के पास संकीर्ण रास्ते पर पथरगामा पुलिस की गश्ती वाहन पीछे से आ रहा था. पुलिस वाहन को चालक गुंजन कुमार दुबे चला रहे थे. कुछ देर उपरांत साइड मिलने के बाद चालक जीप को ट्रैक्टर के आगे रोक दिया व ट्रैक्टर चालक से साइड नहीं देने का कारण पूछा. ट्रैक्टर चालक मनोज ने कहा कि रास्ता संकीर्ण होने के कारण बेहतर जगह के इंतजार में थे जहां साइड दिया सके. इतनी सी बात पर जीप चालक श्री दुबे ने मनोज यादव को उतार कर थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद के पास ले गये. इसी को लेकर श्री प्रसाद ने डंडे से ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान गुंजन दुबे ने भी श्री प्रसाद का साथ दिया. इसके बाद घायल ट्रैक्टर चालक को वहां मौजूद ट्रैक्टर मजदूरों ने पथरगामा अस्पताल में भरती कराया. चालक मनोज यादव ने पुलिस के वरीय पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी.

पहले भी हो चुका है पुलिसिया जुल्म
सुंदरपहाड़ी थाना पुलिस द्वारा छह जुलाई की रात थाना आकर कथित चोरी कांड में पुलिस द्वारा पकड़ कर लाये चोर से बात करने आये स्थानीय ग्रामीणों पर एएसआइ महेश कुमार सिंह ने जमकर लाठी भांजी. लाठी चार्ज में घायल होने वाले पांच लोगों में दो महिलाएं शामिल थी. कांड को लेकर तीसरे दिन पूर्व मंत्री हेमलाल मुमरू, सुंदरपहाड़ी पहुंच कर ग्रामीणों की बातें सुनी व पुलिस की मनमानी पर रोष व्यक्त किया .

ललमटिया में भी पुलिस ने की मनमानी
ललमटिया के लोहंडिया बाजार के लोगों द्वारा बस्ती साइट पर आंदोलन के तहत बंदी के बाद दूसरे दिन वार्ता विफल हो जाने के बाद ललमटिया थाना प्रभारी द्वारा आंदोलनकारियों पर दबाव बनाने के लिये पत्थरबाजी के विरोध में तीन चक्र हवाई फायरिंग की गयी. इस कार्रवाई के कारण ग्रामीण आक्रोशित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें