लोहंडिया के विस्थापितों का आंदोलन तीसरे दिन जारी
गोड्डा/बोआरीजोर : राजमहल परियोजना इसीएल के लोहंडिया गांव के विस्थापित द्वारा गठित कमेटी अस्तित्व बचाओ संघर्ष मोरचा के बैनर तले तीसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा. परियोजना के खिलाफ 10 सूत्री मांगों को लेकर रविवार से ही संघर्ष मोरचा की ओर से आंदोलन किसा जा रहा है.
आंदोलन के दूसरे-तीसरे दिन लोहंडिया बस्ती के काली मंदिर प्रांगण में एसडीओ गोरांग महतो, मुख्य महाप्रबंधक गुणाधर पांडेय, जीएम एमके राव, बीडीओ राहुल जी आनंद जी तथा थाना प्रभारी संजय कुमार लोहंडिया बस्ती जाकर ग्रामीणों से वार्ता की.
परियोजना को लाखों का नुकसान
अस्तित्व बचाओ संघर्ष मोरचा द्वारा तीन दिनों से जारी लोहंडिया साइट पर उत्पादन को रोकने से लाखों की क्षति की बात जीएम एमके राव द्वारा बतायी गयी है. ज्ञात हो कि जारी इस आंदोलन से प्रबंधन को रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है.